कानपुर लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट - सीएसजेएमयू के कुलपति के निर्देश पर विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल तैयार। 9984487877 और 9415132492 में लें मुफ्त परामर्श । - पंचायत चुनाव ड्यूटी से कोरोना लेकर लौटे कर्मचारी। एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी पॉजिटिव। बसों में लाए गए कर्मचारी भी संक्रमित। - कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने सीएन को पत्र लिख कर कानपुर में 1000 बेड वाला कोविड हास्पिटल बनाए जाने की मांग की। - लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का टैंकर बरेली में रास्ते में फंसा। सुबह टैंकर न पहुंचने हैलट के अफसरों की फूली सांस। - सितंबर में आएगा मेट्रो का नया रैक। बीती रात मेट्रो स्टेशन रावतपुर में रखा गया 400वां यू गर्डर्स। 500वां भी तैयार।