कानपुर न्यूज: मासूम बच्चियों के साथ पानी टंकी में चढ़ी महिला। प्रदूषण की कहर एलर्जी की दवाएं हुई बेसर।

कानपुर लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट - देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में कानपुर 18वें स्थान पर। पीएम 2.15 और जहरीली गैस वाली हवाओं के बीच कोरोना काल में सांस लेना हुआ मुश्किल। - सीएमओ ने सात नर्सिंग होमों में मारी छापेमारी। कोविड संदिग्धों के साथ डेंगू मरीज का कर रहे इलाज। तीन अवैध अस्पतालों को किया सील। मरीज होंगे शिफ्ट। - कानपुर के प्रदूषण से एलर्जी के मरीजों की जान पर आफत। जहरीली हवाएं और धूल के कणों से 50 फीसदी मरीज हो रहे गंभीर। इमरजेंसी में 20-30 फीसदी मरीजों की बढ़ी संख्या। - मकान मालिक से किराया माफ करने और घर समाना न निकालने की मांग पर पानी टंकी पर बच्चियों के साथ चढ़ी महिला। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा। - यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने मेट्रो के निर्माण कार्य की तेजी को देख हुए प्रसन्न। इंजीनियरों और अफसरों से कहा दिन रात करें काम ताकि अगले साल के अंत तक दौड़े मेट्रो।