पीएमसीएच में हड़ताल से स्वास्थ्य सुविधा हुई बेपटरी। गांधी मैदान के पास बनेगी हैप्पी स्ट्रीट।

पटना से 27 दिसंबर 2020 के हिंदुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में रविशंकर सिंह की रिपोर्ट। - पीएमसीएच में हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सुविधा बेहाल - कई वार्ड खाली, मरीज जा रहे निजी अस्पताल - 20 हजार बिजली बकायेदारों की कटेगी बिजली - पेसू ने बकाया वसूली की तैयार की है योजना - गांधी मैदान में बनेंगे चार गेट - हैप्पी स्ट्रीट भी बनेगा, स्मार्ट सिटी के तहत होगा काम - स्कूल की लैब में बिना इस्तेमाल केमिकल खराब - 10 महीने से स्कूल बंद होने से एक्सपायर हो गए - रेल स्टेशनों पर बोतल रिसाइक्लिंग मशीन खराब - पटना, बक्सर, राजेंद्र नगर समेत 19 स्टेशन पर लगी है मशीन