Vacation के दिनों की शुरुआत हो चुकी है और इस चिलचिलाती गर्मी में अगर आप थोड़ी सुकून की सांस लेना चाहतें हैं तो पहाड़ो की रानी मसूरी को बना सकते हैं अपना अगला ट्रैवल डेस्टिनेशन (Travel destination). मसूरी की खूबसूरत वादियां, झरने और लाजवाब खाना किसी भी traveller का मन मोह लेंगे। मसूरी में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, इनमें Bhatta Falls, Lal Tibba, Char Dukan, Landour, Mall Road, Jaypee Resort जैसी जगहें शामिल हैं, जहां आप अपने vacation का भरपूर मज़ा ले सकतें हैं। अगर आप मसूरी घूमने की सोच रहे हैं, तो 'मुसाफ़िर हूँ यारों', के इस नए एपिसोड में जानिए ये travel destination आपको कैसा experience दे सकता है.