G-20 में क्या महत्वपूर्ण बदलाव चाहते हैं PM Modi ? G-20 Summit in New Delhi

G-20 Summit in New Delhi | Pathak Sir ki Class | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 नेताओं को पत्र लिखकर अफ्रीकी संघ को सदस्‍य बनाने का आग्रह किया है. इस पर सदस्य देश तैयार होते हैं तो संगठन G20, G21 हो सकता है। पीएम ने यह पहली ऐसे समय पर की है जब भारत G20 का अध्‍यक्ष है और आगामी 9 आर 10 सितंबर को इसका शिखर सम्मेलन दिल्ली में तय है. अभी अफ्रीका महाद्वीप से केवल दक्षिण अफ्रीका ही इसका सदस्य है. पीएम चाहते हैं कि पूरा अफ्रीकी संघ इसका हिस्सा हो, जिसमें 54 देश शामिल हैं. यह कुछ यूरोपियन यूनियन के शामिल होने जैसा है. इंडोनेशिया में आयोजित G20 शिखर सम्‍मेलन में अफ्रीका के अधिकतर देश शामिल हुए थे। G20 सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 85%, वैश्विक व्यापार के 75% से अधिक और विश्व जनसंख्या के लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करते हैं।