Episode 1 : क्या है Maruti Suzuki की Brand Story?

1960s और 1970s के दौरान लोग ऐशो-आराम की ज़िंदगी जीने के तरीके ढूँढ़ने लगे थे लेकिन अभी तक कोई भी कारों पर ज्यादा खर्च नहीं कर रहा था. प्रीमियर और हिंदुस्तान मोटर्स जैसे ब्रांड ग्राहकों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे लेकिन क्या वो आने वाले तूफान के लिए तैयार थे? 1981 में भारत में रेवोलुशन आया, Maruti का रेवोलुशन, जो आज 'Way of Life' बन चुकी है. फरवरी 1981 में Maruti Udyog Limited, को गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया और सुज़ुकी मोटर कारपोरेशन इनकॉरपोरेट किया गया जॉइंट वेंचर के तहत. 1983 में Maruti 800 लांच हुई जिसने भारत के कार मार्किट में सैलाब ला दिया। जब भी कोई कार की बात करता, सीधे मारुती 800 मुँह से निकलता, ये सिर्फ शुरुवात थी. Maruti Suzuki कैसे भारत की सबसे बड़ी कार ब्रांड बनी, जानने के लिए देखिये ब्रांड स्टोरी का पहला एपिसोड, जसिमे Shashank Srivastava, Executive Director Marketing & Sales - Maruti Suzuki बताएंगे भारत में Maruti की लोगों के साथ Love story.