पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया e-RUPI, खुद बताईं इसकी खूबियां

पीएम नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए आज e-RUPI को लॉन्च कर दिया है। आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ई-वाउचर-बेस्ड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन की लॉन्चिंग इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ईरुपी की शुरुआत उस समय हो रही है जब आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है। ई-रुपी पर्सन के साथ परपज स्पेशिफिक है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि प्राप्त धन का इस्तेमाल सिर्फ उसी काम के लिए हो जिस उद्येश्य से वह दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वाउचर आधारित डिजिटल भुगतान प्रणाली- ई-रुपी से लक्षित, पारदर्शी, रिसाव मुक्त डिलीवरी में मदद मिलेगी।