Robert Oppenheimer | Nuclear Era | Atomic Weapon | Pathak Sir ki Class | क्या आप जानते हैं कि परमाणु बम के जनक कौन थे? परमाणु युग की शुरुआत असल में कब हुई? मैं बताता हूँ. अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर को परमाणु बम का जनक माना जाता है. परमाणु युग की शुरुआत 16 जुलाई, 1945 को ट्रिनिटी टेस्ट के साथ हुई थी. इसी के बाद 6 एवं 9 अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के दो शहरों हिरोशिमा एवं नागासाकी पर परमाणु बम बरसाए. इस विनाशकारी घटना में लाखों जानें चली गईं. इन विस्फोटों के बाद ही दुनिया में परमाणु हथियारों की होड़ शुरू हो गयी. सोवियत संघ, ब्रिटेन, फ्राँस एवं चीन ने परमाणु हथियार विकसित कर लिये. ओपेनहाइमर ने परमाणु बम विकसित करने में अपनी भूमिका की तुलना महाभारत में अर्जुन द्वारा सामना की गई नैतिक दुविधाओं से की थी.