2024 का चुनाव सिर पर है और इस बार सभी विपक्षी दलों ने ठान ली है कि मोदी सरकार को केंद्र से हटाना है। जिसके चलते बीते दिन बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक हुई.इस बैठक में अगले साल यानी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के 30 से ज्यादा नेताओं ने मंथन किया.लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महाबैठक में शामिल होने के बाद पटना से रवाना हो गए। और उनके साथ-साथ आप के सभी मंत्रियों ने प्रेस वार्ता का बॉयकाट किया।आपको बता दें कि आप ने अपने सोशल अकाउंट पर मीटिंग का एक स्टेटमेंट डाला जिसमें लिखा गया कि इस काले ऑर्डीनेंस सिर्फ दिल्ली सरकार के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र के संविधानिक सिद्धांतों के लिए खतरा है