62 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए फुलप्रूफ इंतजाम किए गए हैं। ब्रिगेडियर अतुल राजपूत ने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो, इसके लिए टेंट सिटी बनाई है। चिकित्सा या आपात स्थिति के लिए एयरलिफ्ट आवश्यकता को पूरा करने के लिए हर जगह हेलीपैड बनाए हैं। सिविल एजेंसी, पुलिस, BSF, ITBP, SSB, CRPF सुरक्षा में जुटी हुई हैं। ब्रिगेडियर अतुल राजपूत ने बताया कि भारतीय सेना पारंपरिक रूप से तीर्थ यात्रियों कि सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में शामिल है। हमने इस साल भी बहुस्तरीय सुरक्षा ग्रिड की तैनाती की है। हमने इस बार स्नाइपर, एंटी डोन टीम, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड को भी तैनात किया है। ड्रोन से भी यात्रा की निगरानी की जा रही है। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी। #amarnathyatra #jammukashmir #security #indianarmy #AtulRajput