Nitin Gadkari Udaipur: "किसान एक अन्नदाता नहीं बल्कि ऊर्जा दाता बनेगा" | CM Ashok Gehlot | BJP | TV9Rajasthan Live Nitin Gadkari: चुनाव से पहले नितिन गडकरी का Rajasthan को बड़ा तोहफा ! Pratapgarh | Rajasthan News | TV9Rajasthan प्रतापगढ़ शहर के बहु प्रतीक्षित बाईपास शिलान्यास को लेकर आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रतापगढ़ पहुंच रहे हैं इसको लेकर यहां पर भारी संख्या में आमजन पहुंचे हैं वहीं भाजपा द्वारा भी कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयार रखी गई है वहीं यहां बायपास के अधिकारियों ने भी व्यवस्थाओं को लेकर मोर्चा संभाल लिया है बताया जा रहा है कि 195 करोड़ की लागत से यह भव्य बाईपास तैयार हो रहा है जिसका शिलान्यास आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे 11 किलोमीटर बाईपास है नगर वासियों में बाईपास को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। #nitingadkari #udaipur #ashokgehlot #rajasthanpolitics #rajasthannews #tv9rajasthan #live #narendramodi