CBI ने Rolls-Royce के खिलाफ कसा शिकंजा, करप्शन के मामले में दर्ज हुई FIR #shorts
CBI Rolls-Royce Case: यूके के सीरियस फ्रॉड ऑफिस (SFO) ने भी जांच में खुलासा किया कि रॉल्स-रॉयस ने इंडिया में टैक्स अधिकारियों को रिश्वत दी है. भारत में टैक्स के मामले में चल रही जांच से बचने के लिए ये रिश्वत दी गई.