किस भारतीय को अमेरिका ने ग्रेट इमिग्रेंट्स सूची में जगह दी? | Great Immigrant Ajay Banga

Ajay Banga in Great Immigrants List | Pathak Sir ki Class | विश्व बैंक के अध्यक्ष, भारतीय मूल के अजय बंगा को न्यूयॉर्क के कार्नेगी कॉरपोरेशन ने सालाना ग्रेट इमिग्रेंट्स की सूची में शामिल किया है. उनकी नियुक्ति की घोषणा पहले की गयी थी. दो जून 2023 को उन्होंने विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था. इस संस्था का नेतृत्व करने वाले वे पहले भारतीय अमेरिकी हैं. ग्रेट इमिग्रेंट्स पहल एंड्रयू कार्नेगी की विरासत को श्रद्धांजलि है, जो उन असाधारण व्यक्तियों की पहचान करती है, जो दूसरे देशों से आकर अमेरिका में सफलता हासिल करते हैं. कामयाब होते हैं. दूसरों को प्रेरित करते हैं. इससे पहले साल 2020 में भारतीय मूल के डॉक्टर सिद्धार्थ मुखर्जी को यह सम्मान मिला था. कोविड से निपटने में उनके प्रयास अमेरिका में सराहे गए थे.