Jharkhand में सीएम सोरेन के करीबी आईएएस के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी । TV9BiharJharkhand

झारखंड की राजधानी रांची में सेना की जमीन में गड़बड़ी के मामले में फंसे तत्कालीन डीसी छवि रंजन पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है.. ईडी की टीम ने गुरुवार की अल सुबह आईएएस छवि रंजन, उनकी पत्नी और उनके कई सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी की.. ये छापेमारी झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल में भी हुई.. खबरों की मानों को ये छापेमारी कुल 22 ठिकानों पर की गई.. जिसमें पश्चिम बंगाल में दो ठिकाने हैं.. एक ठिकाना बिहार में और बाकी झारखंड के जमशेदपुर और रांची में हैं.. ईडी के सूत्रों के मुताबिक रांची में डीसी रहते छवि रंजन ने आदिवासी क्षेत्र के कई भूखंडों का बड़े पैमाने पर नेचर चेंज कराया था.. यहां तक कि सेना की जमीन के दस्तावेजों में भी छेड़छाड़ की थी.. उन दिनों ये मामला काफी चर्चा में रहा था.. इस संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के साथ सीबीआई और ईडी को भी शिकायतें दी गई थी.. अब इसी मामले में ईडी को बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के पुख्ता इनपुट मिले हैं.. बताया जा रहा है कि इसी इनपुट के आधार पर ईडी ने छापेमारी शुरू की.. #jharkhand #ranchi #ias #chhaviranjan #hemantsoren #ed