केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे की जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम सोमवार को घटनास्थल का दौरा कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. रेलवे बोर्ड ने रविवार को इस दर्दनाक ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी. घटना को लेकर सीबीआई ने केस भी दर्ज की है. सूत्रों के मुताबिक, इस दर्दनाक रेल हादसे में सीबीआई ने आईपीसी की धारा 337, 338, 304 A, 34, 153, 154, 175 रेलवे एक्ट सेक्शन में एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा जांच एजेंसी ने जीआरपी की ओर से दर्ज किए गए एफआईआर को भी टेकओवर कर लिया है. जांच को लेकर सीबीआई आज दोपहर तक आधिकारी बयान जारी कर सकती है. #trainaccident #cbiinbalasore #odishatrainaccidentupdate #ashwinivaishnav