प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार हो चुका है। देश को नया संसद भवन मिलने जा रहा है। 28 मई को प्रधानमंत्री संसद भवन की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे। गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने प्रधानमंत्री से मिलकर नवनिर्मित संसद भवन के उद्घाटन का औपचारिक न्योता दिया। ख़ास बात ये है कि जिस दिन प्रधानमंत्री नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, उसी दिन वीर सावरकर की 140वीं जयंती भी है। नए संसद भवन की ज़रूरत क्यों पड़ी, इसके बनने में कितना समय लगा, कितना ख़र्च आया, पुराने संसद भवन से कितना अलग है, इसकी विशेषताएं क्या हैं... इन सभी सवालों के जवाब इस वीडियो में हम आपको बताएंगे।