RIP Sidharth Shukla: सलमान खान और अक्षय कुमार सहित बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि, घर भी पहुंचे कई Celebs

RIP Sidharth Shukla: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से टीवी और सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सिद्धार्थ के दोस्त और परिवार के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा भी सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से बॉलीवुड ने भी शोक व्यक्त किया। सलमान खान ने भी ट्वीट किया, सिद्धार्थ बहुत जल्दी चले गए, 'आप बहुत याद आओगे'। अक्षय कुमार ने भी ट्वीट किया 'हार्ट ब्रेकिंग है' और सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी । माधुरी दीक्षित ने भी ट्वीट कर लिखा 'इस पर विश्वास नहीं होता, ये शॉकिंग है'। इसके अलावा कई बॉलीवुड और टीवी के कलाकारों ने सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी। Sidharth Shukla, Salman Khan, Sidharth Shukla died due to heart attack, Salman Khan shares emotional post on Sidharth Shukla death, Sidharth Shukla death reason, bollywood, akshay kumar, celebrity, Celebs mourn death of TV actor