दुनिया की बड़ी कंपनियां अब भी आर्थिक मंदी (Recession) के साये से उबर नहीं पा रही हैं. ऐसे में खर्चों को बचाने के लिए छंटनी का सिलसिला जारी है. अमेजन (Amazon), गूगल (Google Inc), फेसबुक (Meta), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के बाद अब इस लिस्ट में डिज्नी (Disney+) भी शामिल हो गई है. एंटरटेनमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिज्नी 7 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है.