मंगलवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में बुमराह गेंदबाजी के दौरान घायल हो गए। पहली पारी के 11वें ओवर में उनके दाहिने टखने में चोट लग गई, डर था कि अगर बुमराह की चोट गंभीर हो तो फिर क्या होगा, लेकिन कुछ ही देर बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। ड्रेसिंग रूम में ट्रीटमेंट के बाद जब बुमराह दोबारा मैदान पर एंट्री करते हैं तो कोहली काफी उत्साहित दिखते हैं। विराट कहते हैं, 'आखिरकार रॉक आ गया ।' उनकी यह बात स्टंप माइक पर कैद हो जाती है। अब पूरा वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।