Rahul Gandhi का बंगला खाली कराने पर बोले CM Bhupesh Baghel, सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन #top #news #today #shivrajsinghchouhan #bhupeshbaghel #madhyapradesh #chhattisgarh #hindinews रायपुर: राहुल गांधी का बंगला खाली कराने पर बोले सीएम भूपेश बघेल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बंगला खाली कराने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया और कहा कि देश में अगर आप अडानी और मोदी जी के खिलाफ बोलेंगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी... उनकी(राहुल गांधी) की सदस्यता रद्द कराकर बंगला खाली कराई गई, इससे स्पष्ट है कि जो भी खिलाफ बोलेगा उनपर कार्रवाई होगी। ये कोई पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी कई घटनाएं हुई हैं... बता दें कि सांसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है... उन्होंने 12, तुगलक लेन बंगले की चाबी अधिकारियों को सौंप दी है. वो बीते 19 साल से इस घर में रह रहे थे... ........... भोपाल: बीजेपी ने MP भेजे नौ राज्यों के 33 यूथ वर्कर: एमपी की शिवराज सरकार के सुशासन मॉडल को देखने के लिए बीजेपी ने 9 राज्यों के 33 युवा कार्यकर्ताओं को एक्सपोजर के लिए मप्र के दौरे पर भेजा है... बीजेपी युवा मोर्चा के यह कार्यकर्ता इंदौर के स्वच्छता मॉडल, उज्जैन के महाकाल लोक सहित मप्र में चल रही गुड गवर्नेंस की स्कीम्स को देखकर अपने राज्य में शिवराज सरकार की योजनाओं और नवाचारों को बताएंगे... इसके साथ ही अपने राज्य की सरकार को भी मप्र में हुए इनोवेशन से हुए बदलावों के उदाहरणों के बारे में बताएंगे... ...........