Balasore Train Accident के बाद रेलवे ने बदले नियम, क्या होगा फायदा? | Railway Safety Rules

Balasore Train Accident | Railway Safety Rules | Pathak Sir ki Class | ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने सुरक्षा से जुड़ी परियोजनाओं को गति देने के लिए अपने नियम बदल दिए हैं. इसके बाद सिग्नल सिस्टम जैसे प्रोजेक्ट प्राथमिकता में आ जाएंगे. भारतीय रेलवे वित्तीय संहिता रेल प्रोजेक्ट्स की फाइनेंशियल मूल्यांकन के नियम निर्धारित करती है. बदले गए नियम की वजह से अब सिग्नलिंग कार्यों को सुरक्षा श्रेणी में कर दिया. इस बदलाव की वजह से सिग्नलिंग बुनियादी ढाँचे में सुधार लाने के उद्देश्य से परियोजनाओं, जैसे टक्कर-रोधी प्रणाली कवच और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग जैसे मसले को फाइनेंसियल वायबिलिटी से नहीं गुजरना होगा. मोबाइल ट्रेन संचार प्रणाली, रिमोट डायग्नोस्टिक और पूर्वानुमानित रखरखाव प्रणाली, प्रौद्योगिकी उन्नयन तथा स्वचालित ट्रेन प्रबंधन प्रणाली से जुड़ी परियोजनाओं को भी इसी तरह की छूट मिलेगी.