Harmanpreet Kaur ने Bangladesh के खिलाफ ऐसा क्या किया?, कि ICC लेगा कोई बड़ा फैसला!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इन दिनों चर्चा में आ गई हैं...बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वन डे सीरीज बराबर पर खत्म हुई...लेकिन आखिरी मैच में हरमन का बांग्लादेश की टीम के प्रति गलत व्यवहार काफी चर्चा वटोर रहा है...इस वीडियो में आपको बताएंगे कि पूरा मामला क्या था, और हरमनप्रीत को ये करना चाहिए था? एक कप्तान के तौर पर आपको तमाम असहमतियों के बाद अनुशासन में रहना होता है...अगर कोई बात न पसंद है तो फिर उसका विरोध दर्ज कराने का तरीका अलग होता है, मसलन बोर्ड या आईसीसी से आधिकारिक रूप से शिकायत करना, लेकिन हरमनप्रीत ने ऐसा कुछ नहीं किया और अपनी हरकतों के साथ अपनी जुबान से लगातार मुखर रहीं जिसके कारण उन्होंने ऐसे काम कर दिए हैं कि जिसका डिफेंस किया ही नहीं जा सकता...आईसीसी ने उनके व्यवहार पर कड़ा एतराज जताया है और 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है