मणिपुर पर सियासी बवाल, बंगाल पर नहीं कोई सवाल?#amitabhaagnihotri वो कौन सी आंख होगी जो मणिपुर के गम में नम ना हुई होगी...वो कौन सा दिल होगा जिसे उस दरिदगी पर दर्द ना हुआ हो...मणिपुर के हालात पर पूरे हिंदुस्तान की आंख नम है...अराजकता के इस आलम में पूरा देश मणिपुर के दर्द में साथ खड़ा है...अब ये राजनीति जो ना कराए वही अच्छा...क्योंकि, मणिपुर जैसा संवेदनशील मुद्दा भी सियासत की इस आंच पर सिकता दिखाई दे रहा है...संसद के मानसून सत्र पर भी शीतकालीन सत्र की तरह संकट के बादल हैं...सरकार कह रही है कि, ये पैटर्न क्या है...।