कोरोना और लॉकडाउन के डर से लौट रहे प्रवासी , ट्रेनों में भारी भीड़

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से पाबंदियों के दिन लौट आए हैं। देश में भले ही अभी पूर्ण लॉकडाउन नहीं है, मगर राज्य कोरोना पर काबू पाने के लिए वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे एहतियाती कदम उठा रहे हैं। ट्रेनों में महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब से आने वाले यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। इसके उलट इन राज्यों में जाने वालों की संख्या कम हो गई है। महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन के चलते लोगों ने घबराकर अपने मूल प्रदेश या शहर की वापसी शुरू कर दी है। लॉकडाउन को लेकर डर प्रवासी लोगों में कितना ज्यादा है इसका अंदाजा यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों को देख कर लगाया जा सकता है लॉकडाउन की आशंका के बीच मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर ट्रेनें प्रवासी श्रमिकों से भरी हुई है। आलम ये है की पैर तक रखने को जगह नहीं है लोग खिड़की के सहारे अंदर जा रहे हैं।