कानपुर न्यूज: कोरोना से उबरे, मगर शरीर में हो रहे असर को नहीं रोक पा रही दवाएं। बैंक खाते के बीमा में कोरोना का भी मिलेगा क्लेम।

कानपुर लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट - ब्लैक फंगस के 60 फीसदी मरीजों की आंखों पर असर। 40 फीसदी को नाक और मुंह में संक्रमण देखा जा रहा है। - कोरोना से उबरे, मगर शरीर में हो रहे असर की प्रक्रिया जारी। ऐसे मरीजों के लिए 25 बेड का अलग वार्ड बनाया गया है।15 मरीज भर्ती। - दो सौ के नकली नोट दोगुने हुए, सौ रुपए के आधे। आरबीआई ने 27 मई को जारी की रिपोर्ट तो हुआ खुलासा। - बुजुर्गों को घर के पास लगेगा टीका, सूची बनाने का काम शुरू। 45 से ऊपर आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण को टारगेट किया। - बैंक खाते के बीमा में कोरोना का भी मिलेगा दो लाख का क्लेम। पीएम जीवन ज्योति योजना में कोरोना से मौत भी शामिल।