अतीक-अशरफ पर 'सुप्रीम' सुनवाई, माफ़िया के बेटे की चिट्ठी भी आई! : Amitabh Agnihotri Debate

This video file cannot be played.(Error Code: 102404)

बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या के बाद...सूबे के सियासी गलियारों में सवालों का सैलाब भी खूब बहा...और अब यही मामला देश की सबसे बड़ी अदालत की दहलीज तक जा पहुंचा है...एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है, अब मामले में तीन हफ्ते बाद सुनवाई होगी..