MP Politics : कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में व्यापमं से भी बड़ा घोटाला उजागर किया | MP Congress

व्यापम कांड के लिए चर्चित मध्य प्रदेश में क्या एक फिर पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाला हुआ है?... कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाए है की इस परीक्षा में एक ही कॉलेज के 7 टॉपर है... आख़िर क्या है पूरी कहानी देखिए इस रिपोर्ट में.. मध्य प्रदेश परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में रहता है.. व्यापम कांड तो आप इसका भूल नहीं सकते.. मगर कांग्रेस ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर बड़े घोटाले का आरोप लगाया है.. मार्च -अप्रैल 2023 में हुई पटवारी परीक्षा में ग्रुप 2, सब ग्रुप 4 की मेरिट लिस्ट में टॉप 10 में से 7 बच्चों का सेंटर NRI कॉलेज ग्वालियर था.. 9 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग 1 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों का सेंटर NRI कॉलेज था.. .ये कॉलेज बीजेपी विधायक संजीव कुशवाह का है... इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए है की बीजेपी नेता के कॉलेज से ही क्यू 10 में से 7 टॉपर है ?.. कांग्रेस के आरोप की बुनियाद इस बात से भी है क्यू की 2020 में कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा में भी यही हुआ था।.. एक क्षेत्र से एक जाति के टॉपर सामने आए थे.. सरकार ने जाँच कर उस परीक्षा को ही रद्द किया था.. बाद में फिर से परीक्षा करवाई थी.. पूरे मामले में कांग्रेस नेता अरुण यादव का आरोप है की कॉलेज बीजेपी विधायक का सरकार बीजेपी की ये एक बड़ा घोटाला है.. इसकी जाँच हो..