छतरपुर में बीते रोज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था.. इस वीडियों में एक युवक पुलिस आरक्षक के साथ विवाद करता हुआ दिख रहा है... पुलिस के अनुसार नशे में धुत्त युवक राह चलती हुई लड़कियों पर छींटाकशी कर रहा था.. जब इस नजारे को पुलिस आरक्षक ने देखा तो युवक को ऐसा करने से मना किया.. जिसके बदले में युवक ने आरक्षक के साथ गालीगलौज करते हुए उलझ गया.... बार बार मना करने पर भी युवक नही माना और आखिर में आरक्षक के साथ हाथापाई शरु कर दी...युवक के आरक्षक पर हमले को देखते हुए आसपास के लोग जमा हो गए और युवक को आरक्षक से अलग किया... वही आरक्षक ने अपने उपर हुए हमले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम के दे दी.... जिस पर सिविल लाईन थाने का पुलिस फोर्स मोके पर पहुंचा और आरोपी युवक को पकड़ कर थाने ले आया.... जहां आरक्षक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी पर हमला करने और सरकारी काम में वाधा पहुंचाने के मामले धारा 353, 332, 186, 294, 506 दर्ज कर लिया है...