केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने अपना कौन सा फैसला वापस लिया? | Credit Card Levy Charge

Credit Card Levy Charge | Pathak Sir ki Class | व्यापक विरोध के बाद वित्त मंत्रालय ने विदेश में क्रेडिट कार्ड खर्च पर 20% कर लगाने के अपने निर्णय को वापस ले लिया है. अब क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले व्यक्तियों को प्रति वित्तीय वर्ष 7 लाख रुपए तक के भुगतान पर लेवी से छूट दी जाएगी। सरकार ने एक जुलाई, 2023 से इस कटौती की घोषणा कर रखी थी. सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रति वर्ष 7 लाख रुपए तक का व्यय न तो LRS के अंतर्गत आएगा और न ही TCS के अधीन होगा। शिक्षा और स्वास्थ्य भुगतान के लिये मौजूदा व्यवस्था जारी रहेगी.