#abuttarchahiye: NDA का कुनबा और बढ़ेगा, 2024 तक कौन-कौन 'टूटेगा'? #amitabhagnihotri

वीओ.1-- महाराष्ट्र में NCP की टूट के बाद, NDA खेमे में जहां खुशी की खुमारी है तो वहीं विपक्षी खेमे में बचाव की बारी है...बीजेपी कह रही है कि, अभी तो और कई दल NDA के साथ आएंगे...। बाइट-- अनुराग ठाकुर बीजेपी की मानें तो महाराष्ट्र तो केवल झांकी है, कई राज्यों में पिक्चर बाकी है...महाराष्ट्र की महाभारत ने बिहार में भी सियासी बवाल मचा दिया है, सुशील मोदी जहां बिहार में बदलाव का दावा कर रहे हैं, वहीं NDA के सियासी घेरे को और मजबूत करने की कवायद मेंमांझी के बेटे संतोष सुमन को Y प्लस की सुरक्षा दी गई है...। बाइट-- बिहार नेता । अब दूध का जला, छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है...NCP में बगावत के विपक्ष भी सतर्क हो गया है, कांग्रेस और शिवसेना ने अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई हैं...यानि, कल तक एकता की अलख जगा रही विपक्ष, फिलहाल अपने-अपने विधायक बचा रहा है...। बाइट-- कांग्रेस-शिवसेना । इस सियासी उठापटक का असर उत्तर प्रदेश में भी उबाल मार रहा है...संजय निषाद से लेकर ओम प्रकाश राजभर तक, दांव और दावों का दंगल सजा रहे हैं...सपा के विधायकों से संपर्क बता रहे हैं तो वहीं जयंत चौधरी से लेकर बसपा तक को साथ लाने की बात कह रहे हैं...वहीं समाजवादी पार्टी कह रही है कि, ये सब हवा-हवाई है...। बाइट-- राजभर....रामगोपाल यादव फाइनल वीओ-- बहरहाल, पटना से शुरु हुई विपक्षी एकता का प्लान, महाराष्ट्र के घमासान में धड़ाम होता दिख रहा है...क्योंकि, विपक्ष जुटाने में जुटे नेता, अब तो अपना खेमा बचाने में लगे हैं...ऐसे में सवाल यही है कि, 2024 तक कितने बचेंगे और कितने लड़ेंगे ??