Ujjain Mahakal Lok : तूफान में 'महाकाल लोक' में लगी मूर्तियां टूटी | MAHAKALESHWAR MANDIR | MAHAKAL उज्जैन में रविवार को आंधी-पानी ने जमकर कहर ढाया. तेज रफ्तार से चल रही आंधी से उज्जैन में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही आंधी-तूफान ने महाकाल लोक को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है. यहां लगी सप्तऋषि की 7 प्रतिमाओं में से लगभग 6 प्रतिमाएं अपने स्थान से नीचे गिर गई हैं.कांग्रेस नेता के मुताबिक, मूर्तियों के निर्माण में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है. मूर्तियों के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गई. इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए. निश्चय ही भ्रष्टाचार के बड़े मामले का खुलासा होगा. वहीं, उज्जैन में तेज आंधी की वजह से कई पेड़ गिर गए हैं. कई मकानों के टीन शेड तेज हवाओं की वजह से उड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि 30 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही थीं. #ujjain #mahakallok #shivrajsinghchouhan #kamalnath #mahakaleshwar #mahakalmandir #narottammishra