Brij Bhushan Sharan Singh पर SIT का शिकंजा...Gonda, Lucknow में इन लोगों से पूछताछ

महिला पहलवानों के यौन शोषणा मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम रविवार रात को भारतीय कुश्ती महासंघ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के गौंडा स्थित पैतृक निवास विश्नोहरपुर पहुंची हुई थी. जहां, टीम ने 15 कर्मचारियों से पूछताछ की। इनमें ड्राइवर, सुरक्षाकर्मी, माली और नौकर भी शामिल थे। दिल्ली से आई टीम में 5 पुलिसकर्मी थे।धर प्रदर्शनकारी पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं... मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम कुल मिलाकर 137 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. इनें 125 गवाहों के बयान पहले ही रिकॉर्ड किए गए थे जबकि 15 के बयान रविवार को दर्ज किए गए. जानकारी के मुताबिक, जांच टीम ने गोंडा से कुछ लोगों के नाम-पते, मोबाइल नंबर के अलावा पहचान पत्र भी साक्ष्य के तौर अपने साथ ले आई है.