मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लगातार चीतों की मौत हो रही है. इसे लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. मगर सवाल ये भी है क्या सिर्फ भारत में ही चीतों की मौत हो रही है या साउथ अफ्रीक और नामीबिया में भी होती है ? चीतों की मौत पर पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जीएस चौहान ने TV9 भारतवर्ष से बातचीत में कहा ये मौतें काफी नैचुरल है. सक्सेज का पैरामीटर जो है उसमे पहला पैरामीटर यही है कि एक साल के बाद जो हम चीता लाएं है. उसमें से 50 प्रतिशत जिंदा रह जाएं.