नई संसद पर घमासान, सेंगोल का क्यों अपमान?#Amitabhagnihotri

नई संसद पर घमासान, सेंगोल का क्यों अपमान?#Amitabhagnihotri पीएम मोदी के बाद अमित शाह ने सेंगोल को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है...। ट्वीट- अमित शाह, गृहमंत्री । "कांग्रेस, भारतीय संस्कृति और परंपराओं से इतनी नफरत क्यों करती है? एक पवित्र सेंगोल को जो तमिलनाडु के प्रतिष्ठित शैव मठ ने पंडित नेहरू को भारत की स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में दिया था, उसे म्यूजियम में 'चलने वाली छड़ी' की तरह रख दिया गया।"#upnews