Iran Ballistic Missile Test | Israel | Khorramshahr-4 | Khaibar | Pathak Sir ki Class | ईरान ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइल खोर्रमशहर-4 का सफल परीक्षण किया। मिसाइल की क्षमता दो हजार किलोमीटर है. खोर्रामशहर-4 का नाम ईरान-इराक युद्ध के दौरान युद्ध से जुड़े एक ईरानी शहर से लिया गया है। 7वीं शताब्दी में मुसलमानों द्वारा एक यहूदी किले पर विजय प्राप्त करने के कारण मिसाइल को खैबर भी कहा जाता है। यह मिसाइल इज़रायल के लिये संभावित खतरे को लेकर आशंकित करती है. बैलिस्टिक मिसाइल रॉकेट-चालित रणनीतिक हथियार हैं, जो निश्चित लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम है. भारत ने वर्ष 1999 में एक बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (BMD) प्रणाली विकसित की थी. भारत के शस्त्रागार में उल्लेखनीय बैलिस्टिक मिसाइलों में अग्नि, K-4, पृथ्वी तथा त्रिशूल शामिल हैं।