कानपुर न्यूज:- नीट परीक्षा से छूटे छात्र 14 को दे सकेंगे परीक्षा। प्लाज्मा व रेमडेसिविर से थमी कोरोना मौतें।

कानपुर लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट - सेल्स प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार के द्वारा 44 श्रम कानूनों को 4 श्रम संहिता के बदलने पर किया विरोध। लेबर कार्ड वापस व 21 हजार प्रति माह वेतनमान बढ़ाने की मांग। - प्लाज्मा व रेमडेसिविर थेरेपी की जुगलबंदी से थमी कोरोना मौतें। पहले रोज 5 से 7 होती थी मौतें, अब घटकर हुई 1 से 3। गंभीर मरीजों के इलाज कारगर हुई साबित। - नीट परीक्षा में छूटे छात्रों को परीक्षा देने का मौका मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 या कंटेनमेंट जोन के कारण 14 अक्टूबर को परीक्षा कराने में दी सहमति। - अभिभावकों की सहमति के बाद 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल। सम विषम फॉर्मूले से आएंगे छात्र-छात्राएं। शुरुआत कक्षा 9 से 12 तक होनी है। सैनेटाइजेशन शुरू। - बंगाल में सरदार बलविंदर सिंह के साथ अमानवीय घटना के बाद ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड ने शुरू किया विरोध। बंगाल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।