प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया. उनका भाषण लगभग एक घंटे लंबा था, और इसमें कई सांसदों और भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने भाग लिया. अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में अपने संबोधन के दौरान विभिन्न प्रमुख विषयों को छूने वाले मोदी. 2016 में उन्होंने करीब 45 मिनट भाषण दिया था. पीएम मोदी ने जैसी ही अपना संबोधन समाप्त किया, कई अमेरिकी सांसद उनसे बातचीत करने, उनका ऑटोग्राफ लेने और सेल्फी लेने के लिए दौड़ते दिखे. इस दौरान भारत माता की जय के और 'वंदे मातरम' के नारों से परिसर गूंज उठा. #modiinusa #unitedstates #PMModiUSVisit #pmmodiinusa #washingtondc #whitehouse