निकाय चुनाव में सबसे कड़ा मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही माना जा रहा है...वहीं बसपा और कांग्रेस के साथ-साथ आप और ओवैसी पर भी सबकी नजर है...बसपा जहां दलित-मुस्लिम समीकरण के प्रयोग से बाकी दलों की नींद उड़ा रही है, तो वहीं सपा के बागियों को ओवैसी और आप ने अपने पाले में लेकर, खेल बिगाड़ने की पूरी तैयारी कर ली है...कांग्रेस आलाकमान इस इम्तिहान से पूरी तरह दूर है...कांग्रेस का प्रदर्शन उसके तमाम प्रांतीय अध्यक्षों का कद भी तय करेगा...। बाइट- कांग्रेस । फाइनल वीओ-- बहरहाल, पहले चरण के लिए कुल 37 जिलों में 4 मई को वोट डाले जाएंगे...वहीं तमाम दांव और दावों के बीच सवाल यही है कि, इस जमीनी चुनावी जंग में किसका पलड़ा ज्यादा भारी है...?