France का राफेल और 'घातक' हुआ, NATO देशों को मिलेगी मजबूती! | Rafale F 4.1 Fighter Jet | #TV9D

फ्रांस की फाइटर जेट निर्माता कंपनी डैसो ने राफेल (Rafale) का नया वर्जन Rafale F-4.1 लॉन्च किया है. टेस्टिंग के बाद पिछले महीने पहला अपग्रेडेड वर्जन फ्रांस की वायुसेना (French Air Force) में शामिल हो गया. इससे नाटो (NATO) देशों की ताकत भी बढ़ रही है. जबकि रूस के पास फाइटर जेट्स की सबसे बड़ी फ्लीट सुखोई SU-27 की है।