Nitish विपक्ष को जोड़ने में हुए फेल ! Kejriwal और Mamta की दोस्ती Congress से कैसे कराएंगे Nitish ?

लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टीयां अपना दम खम दिखा रही हैं...और एक वर्ग ऐसे भी हैं जो 23 जून का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं...वो क्यों, वो इसलिए क्योंकि पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है..आज नीतीश तमिलनाडु के सीएम से मिलने वाले थे लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया और सिर्फ तेजस्वी ही तमिलनाडु गए...देखिए बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है और इस बैठक में मोदी को हटाने के लिए विपक्ष की रणनीति क्या हो इसको लेकर चर्चा की जाएगी.... जेडीयू की तरफ से इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार सहित सभी विपक्षी दलों को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है... लेकिन विपक्षी एकता कायम होने से ऐसा लग रहा है कि नीतीश विपक्षी एकता की बैठक को कामयाब नहीं कर पाएंगे...वो क्यों...वो इसलिए क्योंकि तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पिछले कुछ दिन से कांग्रेस को लगातार निशाने पर ले रही है...और ऐसे में एकजुटता मुश्किल है..दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राजस्थान में एक रैली के दौरान कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा... केजरीवाल ने गहलोत सरकार पर भष्टाचार के खिलाफ असफल रहने का आरोप लगाया.. #nitishkumar #arvindkejriwal #mamtabanerjee #congress