छत्तीसगढ के धमतरी जिले के कोकडी गांव मे पत्थर खदाने संचालित हो रही है...इस माइंस मे दिन रात पत्थर को ब्लास्ट कर तोडा जा रहा है.... ताजा मामले में दिन में खदानों ब्लास्टिगं होने से हवा में उड़ कर आए पत्थरों की चपेट में आने से एक स्कूली बच्ची घायल हो गई है ... ग्रामीण के अनुसार बच्चों के स्कूल जाने के समय पर खदानों में बलास्टिंग की जा रही थी... इसी दौरान पत्थरों की चपेट में एक स्कूली बच्ची आ गई.... हवा में उछल कर आया एक पत्थर का टुकडा उसके सिर पर गिरा .. जिससे बच्ची घायल हो गई थी... वही ग्रामवासियों की शिकायत पर गांव में संचालित पत्थर खदान के साथ 2 अवैध क्रेशर को खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए सील कर दिया है.. ..