धरने पर बैठे पहलवानों ने बुधवार की रात जंतर मंतर पर कैंडल मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें न्याय दिलााने की गुहार लगाई। बजरंग, साक्षी मलिक और विनेश समेत धरने पर बैठे पहलवानों ने दंतेवाड़ा में मारे गए जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। पहलवानों ने कहा कि प्रधानमंत्री उनके मन की बात भी सुनें। पहलवानों ने पीएम से उन्हें समय देने की भी गुहार लगाई, जिससे वे अपनी व्यथा उन्हें बता सकें। पहलवानों ने कहा कि पीएम बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं और सभी के मन की बात सुनते हैं, क्या वे हमारे मन की बात नहीं सुन सकते हैं। साक्षी और विनेश ने कहा कि देश को पदक दिलाने पर उन्होंने हमें अपने आवास पर आमंत्रित किया और हमें बेटी का दर्जा देकर पूरा सम्मान दिया। अब हम उनसे अपील करते हैं कि अपनी बेटियों की आवाज सुनें।