वाराणसी न्यूज: ढाई बिस्वा बंजर जमीन ने ली वृद्ध की जान, भिखारीपुर सड़क परियोजना में धांधली ही धांधली

वाराणसी। लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में वाराणसी से धीरेंद्र पांडेय की रिपोर्ट - मात्र ढाई बिस्वा जमीन के विवाद में एक वृद्ध की जान चली गई। मामला चोलपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव का है। मरने वाला व्यक्ति दोनों पक्षों को समझाने और मामले में बीचबचाव करने गया था। - निर्माण में गुणवत्ता की बात कितनी बेमानी है इसकी बानगी भिखारीपुर सड़क निर्माण में देखने को मिल रही है। भिखारीपुर फोरलेन परियोजना में जमकर धांधली की गई है। जांच के बाद अब कार्रवाई की तैयारी है - कोरोना को हराने वाले योद्धाओं में फेफड़े की शिकायत मिल रही है। ऐसे मामले 50 से अधिक के उम्र वालों में दिखने को मिले हैं। उनके फेफड़े में फाइब्रेसिस, पानी आने और सांस फुलने की समस्या आ रही है। - विद्यालयों में मिड डे मील बनाने वाले रसोइए अब मास्टर शेफ की तरह दिखेंगे। इसके लिए उनके पहनावे में बदलाव किया जा रहा है। अब वो एप्रन और गलब्स पहन कर खाना बनायेंगे। - वाराणसी हरिश्चंद्र पीजी कालेज में बीए, बीएससी और बीकॉम भाग-2 और भाग तीन में प्रवेश प्रक्रिया 23 सितंबर से आरंभ होगी।