Gadar-2 Trailer: तारा सिंह की Love Story हो या ताबड़तोड़ ऐक्शन, फुल मसालेदार है गदर-2 का ट्रेलर

मैं निकला गड्डी लेके...अशरफ अली, तुम्हारा पाकिस्तान जिंदाबाद है इससे हमें कोई एतराज नहीं...मगर हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा...अगर मैं अपनी बीवी बच्चों के लिए सिर झुका सकता हूं तो सबके सिर काट भी सकता हूं..और वो एवरग्रीन गाना...मैं निकला गड्डी लेके....घर आजा परदेसी...इत्यादि-इत्यादि...एक दौर था जब गदर रिलीज हुई और लोगों ने उसे दिल से इस कदर लगाया...कि 15 जून 2001 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया....सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी...फिल्म की कहानी, गाने और डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ गए....सनी देओल का हैंडपंप उखाड़कर पाकिस्तान को ललकारने का अंदाज तो लोगों को आज भी याद है... Gadar-2 Trailer: तारा सिंह की Love Story हो या ताबड़तोड़ ऐक्शन, फुल मसालेदार है गदर-2 का ट्रेलर #gadar2 #sunnydeol #ameeshapatel #tv9punjab #bollywood