Haryana: Faridabad में घर के अंदर घुसा सांड, 2 घंटे तक मचाता रहा उत्पात...महिला हुई अलमारी में कैद!

आपके घर में भी कभी ना कभी बिन बुलाए मेहमान आते होंगे...लेकिन क्या हो जब आपके घर में ऐसे बिन बुलाए मेहमान आ जाएं जिसके चलते आपको घंटो अलमारी में बंद रहना पड़े...ऐसा ही कुछ हुआ है फरीदाबाद में...असल में बुधवार सुबह एक घर में अचानक एक सांड और गाय घुस गए...उन्हें देख वहां मौजूद महिला इतना डर गई कि उसने खुद को अलमारी में बंद कर दिया