पटना में सोमवार शाम ड्राइवर कैश वैन लेकर फरार हो गया... पुलिस को लगभग 1 किलोमीटर दूर कैश वैन तो मिल गई... लेकिन उसमें रखे डेढ़ करोड़ रुपए गायब थे... वैन का लॉक भी टूटा हुआ था...और ड्राइवर भी मौके से फरार था.... ड्राइवर वैन की चाबी भी अपने साथ ले गया.... मामला पटना सिटी में आलमगंज थाना इलाके का है। सिक्योरिटी एजेंसी को ICICI बैंक के ATM में कैश डालने और निकालने की जिम्मेदारी मिली हुई है... सोमवार को डंका इमली इलाके में स्थित ब्रांच से कैश लेना था..