कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी सेमीकंडक्टर को लेकर सराहना करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- भारत के रोडमैप और ग्रोथ में सेमीकंडक्टर नेशन की तरह यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर रहने के दौरान हुई घोषणाओं में MicronTech और Applied Materials की तरफ से निवेश की घोषणा भी शामिल है. साथ ही Lam Research के ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत करीब 60 हजार हाई टेक इंजीनियर्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा. #artificialintelligence #semiconductor #rajeevchandrasekhar #america