Bihar में BJP-RSS के खिलाफ Akhilesh Yadav का लगा पोस्टर, Nitish-Tejaswi भी पोस्टर में दिखे । JDU ।

23 जून को बिहार में विपक्षी एकजुटता की बैठक होने वाली है जिसको लेकर तैयारियां शुरु कर दी है...दरअसल आज नीतीश का तमिलनाडु दौरा था लेकिन लो रद्द हो गया जिसके बाद सिर्फ तेजस्वी यादव ही तमिलनाडु के लिए रवाना हुए..वहीं बीच राजधानी पटना की सड़कों पर बैठक से जुड़े पोस्टर्स भी लगने लगे हैं...फिलहाल आम आदमी पार्टी की तरफ से आयकर गोलबंर पर सीएम केजरीवाल के स्वागत को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं और साथ ही अखिलेश यादव के भी पोस्टर लगाए गए हैं..बिहार के पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है.... पोस्टर में अखिलेश यादव के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नजर आ रहे हैं। जिसके जरिए 23 जून को पटना में विपक्षी दलों के जुटान से पहले इस पोस्टर के जरिए बीजेपी को खुली चुनौती दी गई है... पोस्टर के जरिए संदेश दिया गया है कि जिस तरह से लाल कृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को बिहार में रोका गया था, ठीक उसी तरह से देश का भाजपा मुक्त बनाने को लेकर विपक्षियों का जुटान हो रहा है...पोस्टर में दोहा में लिखा गया है कि अंत काल रघुबर पुर जाई, जहां मरी हरि भक्त कहाई, कोई देवत चित ना धरई..इसके साथ ही भाजपाइयों को दंगा बताते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत की भी तस्वीर है , जिसमें राम के नाम पर दंगा करवे वाले भाजपा नेताओं का वो फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत करते नजर आ रहे हैं...विपक्षी दलों की बैठक से पहले बिहार में जिस तरह से पोस्टर लगने शुरु हो गए हैं उससे काफि राजनीति भी तेज हो गई है..बहरहाल अब देखने वाली बात ये भी होगी कि भाजपा की ओर से इस पर क्या जवाब आता है..एनडीए की ओर से विपक्षी दलों की जुटान के विरोध में किस प्रकार के पोस्टर पटना की सड़को पर आने वाले वक्त नजर आते हैं..वहीं बीजेपी भी विपक्षी एकता की बैठक के खिलाफ अपनी रणनीति तैयार कर रही है... #posterwar #nitishkumar #tejashwiyadav #akhileshyadav #bihar