Caste Census मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किया सुनवाई से इनकार । TV9BiharJharkhand

जातीय गणना मामले में पटना हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बिहार सरकार को वहां से भी झटका लगा है.. सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया और कहा कि पहले 3 जुलाई को पटना हाईकोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगी.. इसके बाद 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगी.. इससे पहले जातीय गणना कराने पर पटना हाईकोर्ट के रोक के खिलाफ बिहार सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.. सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार ने कहा कि पटना हाईकोर्ट ने पूरे पक्ष को नहीं सुना और जातीय गणना पर तत्काल रोक लगा दिया.. बिहार सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सर्वे का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.. सरकार को 10 दिन का समय दिया जाए ताकि सर्वे पूरा किया जा सके..