Vo1 : जबलपुर की रहने वाली दीक्षा गुप्ता ने मेहंदी से कैनवास पर आकर्षक पेंटिंग बनाती है.. दीक्षा ने कैनवास पर एक-दो नहीं बल्कि नौ फुट ऊंची पेंटिंग बनाकर पूरे परिवार के साथ-साथ जबलपुर शहर का भी नाम भी पूरी दुनिया में रौशन कर दिया है...नौ फीट लंबी और छह फीट चौड़ी तिरुपति बालाजी की पेंटिंग मेहंदी से बनाकर प्रतिभाशाली दीक्षा गुप्ता ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज करा दिया है.. Byte: दीक्षा गुप्ता, कलाकार Vo2: इसके साथ ही एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी दीक्षा ने आवेदन दिया है, जिसे मंजूर कर लिया गया है.. अब जल्द ही ये रिकॉर्ड भी दीक्षा के नाम होगा.. दीक्षा गुप्ता के रिकार्ज पे रिकार्ड बनाने के बाद पूरे परिवार में एक खुशी का माहौल है.. Byte: दीक्षा गुप्ता, कलाकार Vo3: तिरुपति बालाजी की मेहंदी की पेंटिंग बनाने में दीक्षा को करीब चार महीने का समय लगा और करीब दो किलो मेहंदी का उपयोग किया गया.. रोजाना वो पांच से छह घंटे तक बालाजी की पेंटिंग बनाती रहीं.. दीक्षा बताती है कि 20 जून 2022 से उन्होंने ये पेंटिंग बनाने की शुरुआत की थी.. जिसे 16 सितंबर 2022 को पूरा कर लिया था.. इसके बाद जनवरी शुरुआत में उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया.. 27 जनवरी को उनका ये रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया... फिर सात अप्रैल को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज किया... दीक्षा के की पेंटिग के रिकार्ड बनाने से कई युवा लड़कियां भी उनसे प्रभावित हो रही है..... जो अपने अपने प्रतिभा के दम पर कुछ कर गुजरना चाहती है...